प्रिय प्रदर्शनी पार्क के पास मुख्यमंत्री ने देखा मनपा के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कोस्टल रोड का काम…

मुंबई : मनपा के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कोस्टल रोड का काम अब और तेज किया गया है बावजूद इसके समय पर पूरा होने में आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रियदर्शनी पार्क के पस चल रहे कोस्टल रोड के काम की जानकारी ली। कोस्टल रोड का काम अब अगले साल जून तक पूरा होने की उम्मीद है।

मनपा प्रशासन इसे नवंबर 2023 में पूरा होने का दावा किया था। मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि कोस्टल रोड का काम अब तक 74 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है। गिरगांव चौपाटी से प्रियदर्शिनी पार्क तक बन रही दूसरी टनल का काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इसके बावजूद नवंबर 2023 तक कोस्टल रोड का काम पूरा होने की उम्मीद काम है।

अब कोस्टल रोड का काम अप्रैल या जून 2024 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। मनपा प्रशासन ने मुंबई के लोगो को परियोजना की जानकारी देने के लिए एनसीपीए में फोटो प्रदर्शनी लगाने का फैसला किया है। जिससे मुंबई कर आकर यहां देख सकें कि कोस्टल रोड का काम किन परिस्थियों में आगे बढ़ रहा है। फोटो प्रदर्शनी 3 मई से 21 मई 2023 तक प्रतिदिन चलेगी। लोग दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक दिलीप पिरामल आर्ट गैलरी में आकर प्रदर्शनी का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.