सड़को के गढ्ढों को भरने के लिए पैसों की खैरात…200 करोड़ में भरे जाएंगे गढ्ढे
मुंबई : मनपा प्रशासन सड़क की मरम्मत और सड़को पर गढ्ढे नहीं बने इसको लेकर इस साल कुछ ज्यादा ही तत्पर है। मनपा सड़को के सीमेंट कंक्रीट करने का हजारों करोड़ का ठेका देने के बावजूद इस साल सड़क पर बनने वाले गढ्ढों को भरने के लिए भी लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च करने का कदम उठाया है । मनपा ने रिएक्टिव और रैपिड टेक्नोलोजी से सीमेंट की सड़को पर बनने वाले गढ्ढों को भरने का 78 करोड़ का ठेका दिया था ।
मनपा अब 100 करोड़ से अधिक मासटिक अस्फाल्ट पर खर्च करने का ठेका दिया है मनपा ने इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की है। उल्लेखनीय है कि मनपा प्रशासन पिछले एक साल में मुंबई की कुल 2 हजार किमी सड़क में लगभग 700 किमी सड़क को सीमेंट कंक्रीट करने का ठेका दिया गया जबकि 900 किमी सड़क पहले ही सीमेंट कंक्रीट हो चुकी है।मुंबई में अब मात्र 400 किमी सड़क ही शेष बची है जिसे सीमेंट कंक्रीट किया जाना है।
इतनी बड़ी मात्रा में सड़के सीमेंट कांक्रीट की हो जाने के बावजूद लगभग 200 करोड़ रूपया मानसून में सड़क पर पड़ने वाले गढ्ढे को भरने के लिए ठेका दिया जा रहा है। जिसको लेकर अभी से सवाल खड़ा किया जा रहा है । मनपा ने रिएक्टिव और रैपिड टेक्नोलाजी से पहले ही 78 करोड़ रूपया गढ्ढे भरने का ठेका दिया जिसके द्वारा मुंबई के शहर की सड़को पर 14 करोड़ और पूर्व उपनगर की सड़क पर 10 करोड़ और पश्चिम उपनगर की सड़क पर बने गढ्ढों को भरने के लिए 54 करोड़ का ठेका दिया गया।
मनपा अब डांबर की सड़को पर बनने वाले गढ्ढों को भरने के लिए मुंबई के 7 जोन में प्रत्येक जोन से 25 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक का ठेका दिया है जिसमें पश्चिम उपनगर में दो जोन पर 50 करोड़ रुपया खर्च किया जा रहा है।मनपा द्वारा इतने बड़े पैमाने पर गढ्ढे भरने के लिए दिए जा रहे ठेके पर अभी से सवाल खड़ा किए जाना लगा है।
मनपा विरोधी पक्ष नेता रहे रविराजा ने आरोप लगाया है कि मनपा में नगरसेवक नही होने से मनपा अधिकारी ठेकेदारों के पीछे पैसे लूटा रहें है। खर्च में बढ़ोत्तरी की जा रही है पूर्व और पश्चिम एक्सप्रेस हाइवे के कामों में 50 करोड़ रुपया बढ़ा दिया गया।
इतने पैसे खर्च कर भी मानसून में सड़को पर नहीं होगे गढ्ढे ?
मनपा विरोधी पक्ष नेता रहें रवीराजा ने कहा कि सड़को के सीमेंट कंक्रीट पर हजारों करोड़ का ठेका दिया गया।सड़क को रिसरफेस कर उन पर पड़े गढ्ढों को भरा गया अब मानसून में सड़क पर पड़ने वाले गढ्ढों को भरने के लिए दो तकनीकी पर 200 करोड़ का ठेका दिया गया ।मानसून में सड़को पर गढ्ढे नही होंगे ।सड़क पर गढ्ढा मिलने पर मनपा अधिकारियो पर कठोर कार्रवाई करने की मांग रखी है।