पति ने की पत्नी की हत्या… बाह्य वैवाहिक संबंधों को लेकर हुआ झगड़ा

मुंबई : पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पति को शक था कि महिला का किसी पराए व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध चल रहा है। इसीको लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। घटनावाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी गुस्से में जाकर कैची लेकर आया और गले पर चला दिया। जिसमें वह जख्मी हो गई, आरोपी उसे अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना में जान गंवानेवाली महिला का नाम रेनु विश्वकर्मा है। रेनु अपने पति के साथ रहती थी इनका एक बेटा भी है। बुधवार को घटनवाले दिन आरोपी सुरेश विश्वकर्मा जब रात को अपने घर पहुंचा तब बच्चा रो रहा था। सुरेश ने उससे पूछा कि बच्चा क्यों रो रहा है। इसपर रेनु ने कोई जवाब नहीं दिया और मोबाइल पर चैट कर रही थी।

इसोर आरोपी पति को गुस्सा आया और उसने गुस्से में कैची उठाई और पत्नी के गले पर मार दिया। जिसमें वह जख्मी हो गई। जख्मी होने के बाद उसे अस्पताल ले गया लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और फिर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की अधिक जांच शाहू नगर पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.