10 दिन की एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी में सात गिरफ्तार… 1.65 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त!
मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल (एनएनसी) ने बीते एक पखवाड़े में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कथित तौर पर 1.65 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कांदिवली, वर्ली, बांद्रा और घाटकोपर में एएनसी के छापों के बाद गिरफ्तारियां की गईं, जिसके बाद छह मामले दर्ज किए गए। अधिकारी ने कहा, ‘कांदिवली में एक 29 वर्षीय व्यक्ति को 14 अप्रैल को 28 लाख रुपये मूल्य के हाइड्रोपोनिक वीड के साथ गिरफ्तार किया गया था।
8 अप्रैल को वर्ली एएनसी यूनिट ने गोरेगांव पश्चिम से 92.4 ग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसकी कीमत 27.72 लाख रुपये थी। बांद्रा और घाटकोपर इकाइयों के तीन अभियानों में 354 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया जिसकी कीमत 70 लाख रुपये है। अधिकारी ने बताया कि कांदिवली के चारकोप से 36.90 लाख रुपये मूल्य की 1.230 किलोग्राम चरस जब्त की गई।