बोरीवली से मोबाइल और नगदी चुराने वाला गिरफ्तार…
बोरीवली : सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरपीएफ मोबाइल चोरो पर लगातार कार्रवाई कर रही है। तीसरे दिन भी बोरीवली आरपीएफ ने मोबाइल फोन चोर को गिरफ्तार कर जीआरपी बोरीवली के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बोरीवली प्लेटफार्म नं ३ पर ७ अप्रैल को १७;४२ बजे एक यात्री का मोबाइल व नगदी की चोरी हुई थी,जिस पर यात्री ने जीआरपी बोरीवली में केस दर्ज करवाया था।
बोरीवली आरपीएफ की सी.पी.डी.एस टीम ने उक्त चोरी के मामले के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध पुरुष मिला। बोरीवली स्टेशन के आसपास के इलाके में लगातार निगरानी की जा रही थी, इस बीच २० अप्रैल को एक संदिग्ध पुरुष व्यक्ति को बोरीवली स्टेशन के पप्लेटफॉर्म नं.३ से सी.पी.डी.एस टीम के सी.टी रवि कुंतल, सी.टी विनोद कुमार, सी.टी हरिशंकर यादव और सी.टी रवि बर्मन द्वारा पकड़ा गया,लेकिन उसने कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी,फिर उसे पोस्ट पर लाया गया,जहां उन्होंने अपना नाम राम लाल खेताजी मीना उम्र- ३० साल, निवासी- बोरीवली पूर्व बताया व मोबाइल और नगदी (३५००+१६९९० ृ २०,४९० रुपये ) चोरी का गुनाह स्वीकार कर लिया। आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बोरीवली के हवाले कर दिया है।