विरार में करेंट लगने से दो की मौत, कई घायल…

मुंबई : मुंबई के विरार ईस्ट में करेंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबिक पांच लोग घायल हुए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के दौरान झंडा फहराते वक्त एक लोहे की रॉड ट्रांसफॉर्मर से छू गई। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम को तकरीबन 200 लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन रात 1030 बजे यहां मातम पसर गया।

यहां पर लोहे से बनी हुई एक ट्रॉली थी। लोग इस दौरान ट्रॉली पर बेंजो बजा रहे थे, जबकि कुछ लोग इसे धक्का दे रहे थे। जब कार्यक्रम के बाद ट्रॉली वापस लौट रही थी। इसके बाद यहां यहां पर झंडा फहराया गया, लेकिन ट्रॉली पर लगी लोहे की रॉड ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई। जब ट्रॉली सड़क से गुजर रही थी, तभी सड़क पर गड्ढा होने की वजह से ट्रॉली एक तरफ झुक गई और लोहे की रॉड ट्रांसफॉर्म से छू गई।

हालांकि ट्रॉली की फर्श लकड़ी की बनी हुई थी, जिसकी वजह से जो लोग ट्रॉली की फर्श पर बैठे थे उन्हें करेंट नहं लगा, लेकिन जो लोग ट्रॉली को धक्का दे रहे थे, उन्हें तेज करेंट के झटके लगे हैं, वह बुरी तरह से जल गए। डिविजनल असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रामचंद्र देशमुख ने बताया कि जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है उनकी पहचान सुमित शिवाजी सूद, रुपेश शरत सुरवे के तौर पर हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन लोग इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम यहां पहुंची। यहां जमा लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया गया। विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कांबले ने बताया कि हम इस मामले में केस दर्ज करने जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.