वसई -विरार शहर में कभी भी गुल हो जाती है बिजली… नागरिकों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का समाना

वसई : वसई विरार शहर में बिजली की भारी कटौती की वजह से नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ विभाग लापरवाह बनी बैठी है। बता दे वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र लगभग ३० लाख की आबादी वाला शहर है, और शहर में महावितरण कंपनी बिजली सप्लाई करता है।

झोपड़पट्टी अधिक होने के कारण बिजली विभाग तार, ट्रांसफार्मा आदि की सही व्यवस्था नहीं कर पा रही है, जिस वजह से बिजली कटौती की अधिक समस्या आ रहा है। बता दे कि वसई विरार के नालासोपारा पूर्व क्षेत्र की बिजली सबसे अधिक कटौती की जाती है, और उसका हर्जाना भी नागरिकों को नहीं मिल रहा है। बता दे कि महावितरण कंपनी वसई विरार के नालासोपारा में कभी भी बिजली कटौती कर देता है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, बीमार नागरिकों आदि को एक बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि बिजली कटौती होने के बाद विभाग अधिकारी और कर्मी बिजली ग्राहकों का फोन भी नहीं उठाते है, जिससे नागरिकों की समस्या और बढ़ जाता है। बिजली का बिल भरने में शहर के नागरिकों को देरी होता है तो विभाग तत्काल उनका मीटर काट ले जाता है, वही दूसरी तरफ बिजली की भारी कटौती किया जाता है तभी विभाग बिजली ग्राहकों को कोई भी हरजाना नहीं देती है जो नागरिकों के नजर में गलत माना जा रहा हैं। अब देखना यह है कि बिजली विभाग द्वारा नागरिकों के बीच की बिजली कटौती की समस्या को कब तक सुलझा पाती है, या फिर नागरिकों की समस्याओं को नजर अंदाज कर बैठी रहती है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.