जूही चावला ने ड्रग केस से आर्यन खान को बचाने में निभाई थी अहम भूमिका… अब जाकर राज से हटाया पर्दा
जूही चावला और शाहरुख खान ने 90 के दशक में डर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, पहेली और डुप्लीकेट समेत कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इन दोनों की दोस्ती उसी दौर से आज तक बरकरार है। वहीं, अब जूही ने शाहरुख संग अपनी बॉन्डिंग पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही आर्यन खान के ड्रग केस में अपने सहयोग पर भी चर्चा करती नजर आई हैं।
जूही चावला ने यह साफ किया है कि भले ही उनकी नियमित रूप से शाहरुख खान संग मुलाकात नहीं हो पाती है, लेकिन जब ड्रग केस में आर्यन खान के लिए समर्थन की जरूरत थी तो वह उनके साथ थीं।
इतना ही नहीं ड्रग केस में आर्यन को जमानत दिलाने में भी जूही ने अहम भूमिका निभाई थी। जमानत की शर्तों के लिए एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो आर्यन की गारंटी ले। इस बुरे दौर में जूही ने गारंटी ली और मुसीबत के समय में अपने दोस्त शाहरुख के परिवार के लिए मसीहा बनकर उभरीं। जूही चावला शाहरुख खान के बेटे आर्यन को जमानत दिलाने के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में मौजूद थीं, जहां उन्होंने 1 लाख रुपये के मुचलके पर हस्ताक्षर किया और आर्यन की जमानत ली। इसका मतलब यह था कि अगर आर्यन पैसे का भुगतान करने में विफल रहते हैं तो जूही कानूनी रूप से जिम्मेदार होंगी।
जूही चावला ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए इस मुद्दे पर कहा, ‘हमें नहीं पता था कि यह आ रहा था, लेकिन यह सब उस क्षण पर आ गया जब मैं मदद कर सकती थी। मैंने सोचा कि यह मेरे लिए सही काम था – उसके लिए वहां रहना।’ जैसा की आप जानते हैं कि जूही चावला और शाहरुख खान 90 के दशक की फेमस ऑन-स्क्रीन जोड़ी थे। दोनों के पास साल 2007 से साथ में एक आईपीएल टीम भी है, जिसका नाम केकेआर है।