15 साल की नाबालिग ने की आत्महत्या… परिवार वालों की एक बात से थी नाराज, चौंकाने देगी वजह

मुंबई : कहते हैं किसी भी चीज की अति खतरनाक होती है। चाहे वो खाने की होती है, चाहे सोने या फिर किसी और चीज की। इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज लोगों में सिर चढ़ा हुआ है। न सिर्फ जवान बल्कि बच्चों और बुजुर्गों को भी आप सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए देखते होंगे।

खासकर सोशल मीडिया ने जिन लोगों को प्रभावित किया है वो छोटे बच्चे हैं। आज कल के बच्चों को सोशल मीडिया की ऐसी लत लगी है कि वो खाते-पीते बस मोबाइल हाथ में लिए रहते हैं। बाहर खेलने जाना तो लगभग बंद ही हो चुका है। बच्चों में बढ़ते सोशल मीडिया का क्रेज कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप मुंबई के मालवानी इलाके से सामने आई घटना से लगा सकते हैं। यहां एक बच्ची ने केवल इसलिए इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उससे मोबाइल छीन लिया गया। अब इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है…

मुंबई से सामने आई ये घटना हैरान करने वाली है क्योंकि जिस बच्ची ने आत्महत्या की है वो महज 15 साल की थी। इस कम उम्र में आत्महत्या का फैसला लेना सभी के लिए चौंकाने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्ची को सोशल मीडिया की लत लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि अपना ज्यादातर समय बच्ची सोशल मीडिया पर ही बिताती थी।

जब बच्ची के परिवार जनों ने उससे मोबाइल छीन लिया तो वो नाराज हो गई और तनाव में रहने लगी। बच्ची अपने घर से फरार हुई और मलाड के लिबर्टी गार्डन पहुंची। यहां शनिवार शाम को सात मंजिला अपार्टमेंट की छत से बच्ची ने छलांग लगा दी। इस घटना में बच्ची की मौत हो गई है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि बच्ची मोबाइल पर ही लगी रहती थी। बच्ची की मोबाइल पर रहने की इस आदत की वजह से ही माता-पिता उसे डांटते रहते थे और उन्होंने जब फोन छीना तो बच्ची “डिप्रेशन” में चली गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है लेकिन 9 वीं कक्षा की छात्रा द्वारा आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाना हैरान करने वाला है…

Leave a Reply

Your email address will not be published.