प्रभादेवी में स्टोव में आग लगने से 2 लोग झुलसे…
मुंबई । प्रभादेवी स्थित सिद्धि प्रभा सोसायटी के पास एक घर में मिट्टी का तेल स्टोव में आग लगने से दो लोग जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। दमकल विभाग ने जानकारी दी कि गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे एक घर में आग लग गई।आग की यह घटना घर में मिट्टी के तेल के स्टोव पर खाना बनाने के दौरान तेल जमीन पर गिरने से आग लग गई । जिसकी चपेट में घर की पूजा चौरसिया 28 और दिलीप चौरसिया 45 साल जख्मी हो गए। दोनो ही घायलों को इलाज के लिए के ई एम अस्पताल ले जाया गया जहां पर दोनो ही घायलों का ईलाज चल रहा है। के ई एम अस्पताल के डाक्टरों ने दोनो ही घायलों की स्थिति स्टेबल होने की जानकारी दी।