जारी है बारिश का संकट… इन शहरों के लिए अगले 3 दिन का येलो अलर्ट जारी
महाराष्ट्र : जहां एक तरफ महाराष्ट्र में मौसम में गर्मी से तापमान बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुणे समेत राज्य के कई अन्य शहरों में पारा 40 डिग्री तक पहुँच चूका है। इसके साथ ही प्रदेश में फिलहाल बेमौसम बारिश का संकट बरकरार है। वहीं अब मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 4 दिनों तक राज्य में बेमौसम बारिश होने का अनुमान जताया है। पता हो कि, बीते मार्च माह में हुई बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
ऐसे में अब अब अप्रैल में भी बारिश का संकट बरकरार है। मामले पर IMD के अनुसार आज 7, 8, 9 अप्रैल को पुणे शहर व जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसमे आगामी 6 अप्रैल को सतारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर, उस्मानाबाद, लातूर, बीड, परभणी, नांदेड़, हिंगोली, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, चंद्रपुर जिलों में 6 को बेमौसम बारिश की उम्मीद है।
साथ ही उसके बाद आगामी 7, 8 और 9 तारीख को भी प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होगी। दरअसल बारिश बंगाल की खाड़ी से उठ रही उष्म की वजह से होने वाली है। इसके चलते पुणे शहर समेत अन्य राज्य के कुछ हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।जानकारी हो कि, बीते फरवरी के बाद पहली बार जहां पुणे जिले में पारा अप्रैल में 40 के आंकड़े को पार कर गया है।
वहीं अब प्रदेश के कई शहरों में पारा 40 डिग्री तक चला गया है। इस समय प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चंद्रपुर में 40.4 रहा है। उसके बाद सबसे ज्यादा तापमान शिरूर में 40.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। वहीं बुधवार को पूरे पुणे जिले का औसत अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच रहा।