देह व्यापार का विज्ञापन देने वाले दो गिरफ्तार…
मुंबई : ऑनलाइन विज्ञापन देकर देह व्यापार के लिए एक 16/17 साल की लड़की की फोटो और उसकी जानकारी ग्राहकों को भेजने वाले दंपति के खिलाफ कार्रवाई की गई । इसमें से तीन लड़कियों को बचा लिया गया। पकड़े गए आरोपी खुद को पति-पत्नी बता रहे हैं।
अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम विभाग को जानकारी मिली कि नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं और इस तरह ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल अहेर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उसके बाद आरोपी दंपति से फर्जी ग्राहक बनकर सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया गया।