ठाणे में सीसीटीवी के आधार पर चोर गिरफ्तार…
ठाणे : राबोड़ी इलाके में डिलेवरी कराने आए व्यक्ति की मोटर साइकिल चोरी की घटना का पर्दाफास करते हुए पुलिस के हफ्ता विरोधी दस्ते ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के सहारे रिजवान इस्माइल शेख (28) को गिरफ्तार कर चोरी के तीन मामलों का पर्दाफास किया है। शिकायतकर्ता अजीकुमार रवीन्द्रनाथ दत्ता (49) दिवा पूर्व का फूड होम डिलीवरी का बिजनेस है। वह 21 मार्च को सुबह 7 बजे के करीब राबोड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में डिलीवरी कराने आया।
उस समय बाइक चोरी की घटना घटी थी। शिकायत दर्ज कराने के 9 दिन बाद तक चोर का पता नहीं चला। इस बीच हफ्ता विरोधी दस्ता और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी। घटना स्थल के सीसीटीवी को महिला पुलिस अधिकारी और हफ्ता विरोधी के अधिकारी ने चेक किया।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार इसी तरह के विवरण वाले व्यक्ति की पहचान रिजवान इस्माइल शेख (28 ) के रूप में हुई है। चरनीपाड़ा रोड, कौसा, मुंत्रा, ठाणे निवासी आरोपी ने शुरू में पुलिस को धोखा देने की कोशिश की और बाद में तीन वारदात को अंजाम देने का अपराध कबूल कर लिया।