महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 2 अप्रैल को…

पालघर : महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 2 अप्रैल को होगी। मिली जानकारी के अनुसार कुल 2410 उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा पालघर जिला पुलिस बल में पुलिस कांस्टेबल के 211 रिक्त पदों के सापेक्ष होनी है। निश्चित समयसारिणी के अनुसार लिखित परीक्षा 2 अप्रैल2023 को प्रातः 08.30 बजे से सोनोप॑त दांडे कॉलेज मोरेकुरन रोड, पालघर पश्चिम जिला पालघर’ स. तु. कदम विद्यालय, बोईसर – पालघर रोड, पश्चिम, जिला पालघर और ट्विकल स्टार ईरि मीडियम हाईस्कूल, माहिम-मनोर रोड, पेट्रोल पंप पास, पालघर पश्चिम, में आयोजित की गई हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.