नालासोपारा में पानी टैक्स बकाएदारों के लिए मनपा अपना रही दोहरी नीति

नालासोपारा : वसई-विरार शहर मनपा पानी टैक्स वसूली को लेकर दोहरी नीति अपना रही है, जहां एक तरफ छोटे बकाएदारों को बिना नोटिस जारी किए नल कनेक्शन काट रही है, वहीं क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों एवं बड़े व्यवसाइयों से पानी टैक्स वसूली के लिए अलग ही नीति अपनाती दिख रही है। इन जनप्रतिनिधियों का कई वर्षों का पानी टैक्स बकाया होने के बावजूद उनका नल कनेक्शन नहीं काटती। उक्त बातें प्रहार जनशक्ति पक्ष के पालघर जिला हितेश जाधव ने वसई में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।

इसके साथ ही उन्होंने मनपा पर आरोप लगाया कि वसई विधायक हिठतेंद्र ठाकुर का चार वर्ष का जलकर बकाया है। उनका नल कनेक्शन को क्‍यों नही काटा गया। मनपा प्रभाग समिति () क्षेत्र में सौ से ज्यादा ऐसे बकायेदार हैं, जो या तो जनप्रतिनिधि हैं, या फिर बड़े व्यवसायी हैं। जिनके पास एक करोड़ से ज्यादा का पानी टेक्स बकाया हैं, लेकिन मनपा इन बकाएदारों को नजरअंदाज कर रही है, जबकि एक हजार रुपये के बकायेदार का नल कनेक्शन काट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.