वसई-विरार में सड़कों पर लगे अवैध स्टॉल्स पर हुईं कार्रवाई!
सचिन पांडेय
सडक किनारे के 50 से अधिक स्टॉल्स हटाए गए
मनपा ने कहा, जारी रहेगी कार्रवाई
नालासोपारा: वसई-विरार में सड़कों पर अवैध रूप से फूड बैन व ठेला लगाकर खाद्य पदार्थ और अन्य सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार के आदेश पर अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त अजीत मुठे के नेतृत्व में हो रही है। मंगलवार को नालासोपारा (पूर्व) लिंक रोड स्थित डी-मार्ट के पास 50 से अधिक अवैध स्टॉल ध्वस्त किए गए।
मुठे ने बताया कि शहर में अवेध स्टॉल वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। वसई-विरार की सड़कों पर चायनीज, वडा-पाव, पानीपुरी, आइसक्रीम, चिकन, अंडा-पाव आदि खान-पान की चीजें व अन्य सामान बेचने वाले हजारों अवैध स्टॉल लगे हैं। मनपा की कार्रवाई नहीं होने के चलते यहां अवैध स्टॉल बढ़ते जा रहे हैं। इन स्टॉलों से न सिर्फ ट्रैफिक जाम होता है, बल्कि शहर की सुंदरता भी बिगड़ती है। कई स्टॉलों में रात के समय लोग खुलेआम शराब पीते नजर आते हैं।
यहां हुई कार्रवाई: मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार के आदेश पर मंगलवार को लिंक रोड स्थित डी-मार्ट के आस-पास मनपा ने अवैध स्टॉल पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त अजीत मुठे के नेतृत्व में की गई है। कार्रवाई में लगभग 50 से अधिक स्टॉल ध्वस्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वसई-विरार की सड़कों को अवैध ठेला मुक्त किया जाएगा। सबसे अधिक अवैध ठेले नालासोपार के प्रगति नगर, ओसवाल नगरी, रहमत नगर, नागिनदासपाडा, विजय नगर, मोरेगांव, अलकापुरी, गालानगर, स्टेशन परिसर, संतोष भुवन, धानिवबाग, वाकनपाडा आदि जगहों पर हैं।