ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया ट्रेलर रिलीज डेट का एलान… सिंहासन के लिए फिर शुरू होगा संग्राम
बीते साल साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। मेगा स्टार इस फिल्म का पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज हुआ था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ है। इसी बीच अब मणिरत्नम ने उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय नजर आ रही हैं। इस वीडियो में पहले PS1 लिखा होता है, उसके बाद इसके दूसरे पार्ट के ट्रेलर रिलीज डेट के बारे में अनाउंस करते हुए बताया गया है कि बस एक आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर का रिलीज डेट सामने आते ही फैंस में इसको लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस वीडियो से पहले फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय के इस खास अंदाज ने फैंस का दिल लूट लिया। इस तस्वीर में ऐश्वर्या बैठी हुई नजर आ रही हैं। वहीं, इस पर लिखा है ‘पोन्नियिन सेल्वन 2′ का ट्रेलर बुधवार यानी 29 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस पोस्ट के कैप्शन में ऐश्वर्या राय ने लिखा है, ‘उनकी आंखों में आग, उनके दिलों में प्यार, उनकी तलवारों पर खून, सिंहासन को लेकर लड़ने के लिए चोल वापस आएंगे।’ इस पोस्ट को काफी पसंद किया गया है।