नालासोपारा में मादक पदार्थ के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त… मामला दर्ज
बसईं। इन दिनों एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में मादक पदार्थों पर एमबीवीवी पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है,मार्च 2023 में नालासोपारा पूर्व से पुलिस ने करोड़ों रुपये का ड्रग्स बरामद कर चुकी है। दिनांक 25 व 27 मार्च को तुलिंज पुलिस व एंटी नारकोटिक्स सेल ने नालासोपारा से भारी मात्रा ड्रग्स बरामद किया है, जिसमे 2 नाईजीरियन आरोपी शामिल है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे,परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी (क्राइम) अमोल मांडवे, एसीपी चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल के पी.आई अमर मराठे व तुलिंज थाने के सीनियर पी.आई शैलेन्द्र नगरकर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है। बता दें कि जबसे नए एमबीवीवी पुलिस कमिश्नर की कमान मधुकर पांडेय संभाले है तबसे शहर में ड्रग्स तस्करों में हड़कंप मच गया है। दरअसल एमबीवीवी पुलिस लगातार ड्रग्स माफियाओं में शिकंजा कस रही है व आए दिन भारी मात्रा में ड्रग्स जप्त कर रही है इसी क्रम में नालासोपारा पूर्व के तुलिंज पुलिस की क्राइम डिटेक्शन टीम के पुलिस कर्मचारी 27 मार्च को प्रातः 4:30 बजे के आसपास गसस््त कर रही थी। तभी गुप्त सूचना मिली कि नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर क्षेत्र में दो नाईजीरियन ड्रग्स बेच रहे है। सूचना के आधार पर क्राइम डिटेक्शन के पुलिस अधिकारी- कर्मचारी ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया व दो नाईजीरियन को धर दबोचा,पुलिस के मुताबिक, येवो हमीद रेमंड (39) व येझे माइकल चुकुमा (33) के पास गांजा, एम.डी व कोकीन ड्ग्स जप्त किया,पुलिस ने कहा कि कुलमिलाकर 6,51,700 रुपये का माल जब्त किया गया है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स सेल (मीरा- भाईदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय) ने नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क स्थित 25 मार्च को मादक प्रदार्थो की तस्करी करने वाले एक शख्स पर कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने उक्त स्थान से आरोपी गितेश अनंत प्रभु, निवासी- टिटवाला (पुर्व) को हिरासत में लिया व उसके पास से 126 ग्राम वजन (कीमत 25,20,000 रुपये) मफेड्रॉन ड्रग्स जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस ने नालासोपारा पूर्व क्षेत्र से कुलमिलाकर 31,71,700 रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है। उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।