नालासोपारा/ दस लाख की कोकीन जप्त…इसी महीने में पहले भी पकड़ी गई थी 58 लाख की ड्रग्स
नालासोपारा : नालासोपारा इलाके ड्रग्स माफियाओं का जाल फैला हुआ है। पुलिस ने यहां से फिर एक नाईजीरियन को पकड़ कर उसके पास से लाखों रुपये कोकीन जप्त की है। यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन तुलिंज थाने के सीनियर पी.आई शैलेन्द्र नगरकर के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन की टीम ने की है।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर नाईजीरियन (ओके चिमा गँबरील अँगु ) के पास से 104 ग्राम वजन कोकीन ( कीमत – 10,40,000 रुपये ) बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाईजीरियन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ तुलिंज थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी इसी महीने नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर क्षेत्र से तुलिंज पुलिस ने एक नाईजीरियन के पास से 58 लाख 74 हजार रुपये की ड्रग्स की बड़ी खेप जप्त की गई थी।