बोरीवली एवं जोगेश्‍वरी के बीच रविवार को जम्बो ब्लॉक…

मुंबई। रेलपथ, ऊपरी उपस्‍कर तथा सिगनलिंग उपकरणों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा रविवार को बोरीवली एवं जोगेश्‍वरी स्टेशनों के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक पाँचवीं लाइन पर जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। यात्री कृपया नोट करें कि इस ब्‍लॉक के कारण 25 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 19418 अहमदाबाद-बोरीवली एक्‍सप्रेस विरार में शॉर्ट टर्मिनेट अर्थात समाप्‍त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.