कल्याण थाना क्षेत्र में फूलों की दुकान में लगी आग… एक की हुई मौत
मुंबई : कल्याण रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आग लगने की एक बड़ी घटना हुई है। आज सुबह करीब चार बजे एक फूल की दुकान में आग लग गई। इस आग में एक शख्स की मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में मातम का माहौल बन गया है। मिली हुई जानकारी के अनुसार, आज सुबह चार बजे कल्याण रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेलवे थाने के पीछे एक फूल की दुकान में आग लगी। इस दुकान का शटर बंद कर एक कर्मचारी दुकान में सो रहा था। दुकान का शटर बंद होने के कारण वह बाहर नहीं जा सका। नतीजतन, इस आग में उसकी जलाकर मौत हो गई।
पता चला है कि मृत व्यक्ति का नाम करण है और वह उसी दुकान पर काम करता था। रात में काम खत्म करने के बाद वह दुकान का शटर बंद कर दुकान में ही सो गया। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।