पुणे जिले में पगार मांगने पर महिला की बेरहमी से पिटाई…

पुणे। जिले में एक महिला को सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि उसने अपनी मेहनत का पैसा मालिक से मांगने की हिम्मत दिखा दी। आरोप है कि 42 वर्षीय पीड़ित महिला सफाई कर्मचारी के साथ उसके मालिक के भाई ने छेड़छाड़ की और मारपीट की। पुलिस ने बताया कि जब अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय की पीड़िता ने पिछले तीन महीने का बकाया वेतन मांगा तो आरोपी ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और गलियां भी दी। जानकारी के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर पुणे के निगडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में 23 वर्षीय आरोपी अरशद कमाल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना अकुर्दी के एक वाणिज्यिक परिसर में हुई, जहां आरोपी युवक का भाई ट्रांसपोर्ट सर्विस चलाता है। पीड़ित महिला उसी दुकान पर सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करती है। महिला की शिकायत के अनुसार, आरोपी के भाई ने उसे तीन महीने से वेतन नहीं दिया था। घटना के संबंध में एक अधिकारी ने कहा “पिछले कुछ दिनों से आरोपी ही अपने भाई का काम देख रहा था। जब महिलाने उससे पगार मांगा तो आरोपी ने उसके साथ बहस की और उसके चेहरे पर बेरहमी से मारा। जिससे पीड़िता के चेहरे से काफी खून बहने लगा। हमले के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर महिला के साथ छेड़छाड़ भी की और जातिसूचक शब्द कहे।“ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.