वसई के समुद्र किनारे क्रिकेट खेलने गया था दोस्तो का ग्रुप,1 की डूबने से मौत, 2 को बचाया…
पालघर : वसई के समुद्र किनारे क्रिकेट खेलने गए तीन युवक युवक डूब गए। हालाँकि,स्थानीय लोगों ने दो को बचा लिया,लेकिन दुर्भाग्य से युवक स्वप्नील बावकर (21) की डूबकर मौत हो गई।स्वप्नील का शव सोमवार सुबह वसई के भुईगाव किनारे पर पर मिला। मिली जानकारी के अनुसार, युवकों का एक ग्रुप रविवार दोपहर नालासोपारा के कलंब बीच पर क्रिकेट खेलने गया था।
दोपहर में क्रिकेट खेलने के बाद युवक स्वप्नील बावकर (21) समुद्र में नहाने गया,लेकिन पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण वह डूबने लगा। जैसे ही वह मदद के लिए चिल्लाया, उसके दो दोस्त उसे बचाने के लिए समुद्र में चले गए,लेकिन वे भी डूबने लगे।
इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय मछुआरों को मिली उन्होंने दौड़कर समुद्र में जाकर दोनों को बचा लिया,लेकिन स्वप्निल पानी में बह जाने के कारण नहीं मिला,दिन भर उसकी तलाश जारी रही इस बीच स्वप्नील का शव सोमवार सुबह वसई के भुईगांव बीच पर मिला। स्थानीय लोगों द्वारा बचाए गए एक युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।