नालासोपारा तुलिंज में व्यापारी से २ करोड़ की ठगी…

नालासोपाराः तुलिंज में कई जूलर्स को होलसेल व्यवसाय करने का झांसा देकर एक ठग ने करोड़ों रुपये की चपत लगा दी है। व्यापारियों की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, गंगोत्री गोकुल टावर में रहनेवाले लक्ष्मीलाल केशरीमल जैन (49 वर्ष) की तुलिंज रोड पर श्रीराम ज्वेलर्स नामक शॉप है।

वसई पश्चिम में रहनेवाले महावीर उर्फ सनी भवरलाल जेन ने 3 मई 2022 को उससे संपर्क किया और कहा कि होलसेल जूलरी शुरू करते हैं, इसमें ज्यादा मुनाफा है। उसके झांसे में आकर लक्ष्मीलाल जेन ने महावीर जैन को तीन किलो चार सौ ग्राम सोना दे दिया।

मार्केट में इसकी कीमत एक करोड़ 80 लाख रुपये बताई गई है। इसी तरह, महावीर जेन ने नेमीचन्द जेन व नितिन जैन से भी 30 लाख रुपये आरटीजीएस से लिए थे। इन लोगों से रुपये व जूलरी लेने के बाद महावीर जैन ने कोई कारोबार शुरू नहीं किया और न ही किसी को रुपये लोटाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.