DGP रजनीश सेठ ने किया नायगांव पुलिस स्टेशन का उद्घाटन… जानिए कौन-कौन से इलाके रहेंगे शामिल

नायगांव : नायगांव पुलिस स्टेशन का उद्घाटन डीजीपी रजनीश सेठ ने शुक्रवार को किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्र में बढ़ती आबादी और अपराध दर को देखते हुए वालीव थाने को विभाजित कर नायगांव पुलिस थाना बनाया गया है। मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत नायगांव पुलिस स्टेशन के निर्माण के बाद अब 17 पुलिस स्टेशन कार्य कर रहे हैं।

बताया गया है,कि नायगांव पुलिस थाना बनने से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण होगा साथ ही लोगों के पासपोर्ट सत्यापन,चरित्र सत्यापन को भी जल्द करने में मदद मिलेगी। नायगांव पुलिस थाने के तहत पूर्व में,नागले गाँव से आगे ठाणे ग्रामीण पुलिस थाने की सीमा तक, कामन, मोरी, पोमन, शिलोत्तरा, देवदल, चिंचोटी, शारजागोरी, कोल्ही, पालनपाड़ा, आशानगर, खुटाडीपाड़ा, मोरी गाँव डोंगर कामन चिंचोटी गाँव अभ्यारण्य क्षेत्र आयेंगे।

ऐसे ही पश्चिम में रेलवे स्टेशन से पूर्व की ओर परेरानगर, स्टारसिटी, डॉन बॉस्को, जुचंद्रा क्षेत्र दक्षिण: वर्सोवा से नायगाँव खाड़ी की उत्तर की ओर, मालजीपाड़ा, ससूनवघर, ससुपाड़ा, वर्सोवा जिला, काशीमीरा पुलिस स्टेशन सीमा तक। उत्तर में,टिवरी गांव की सीमा, नवकार सिटी फेज-3, मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के दोनों ओर चिंचोटी नाका पुल के अंत तक, बापाने गांव की सीमा, कोल्ही गांव की सीमा, सातीवली गांव की सीमा तक नयागांव पुलिस थाने की सीमाएं होगी। पुलिस थाने के पहले इंचार्ज वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामें होंगे। सांसद राजेंद्र गावित, पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय,डीसीपी अविनाश अंबुरे,प्रकाश गायकवाड़, सुहास बावचे व पोर्णिमा चौगुले सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.