नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर पकड़ाए 2 पोस्टरबाज…

नालासोपारा : रेलवे स्टेशनों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने वालो पर इन दिनों आरपीएफ नालासोपारा द्वारा डंके की चोट पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में १६ मार्च को आरपीएफ नालासोपारा ने दो पोस्टर चिपकाने वालो को फिर पकड़ा व उनपर रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया गया है कि १६ मार्च ( गुरुवार ) को आरपीएफ ड्यूटी स्टाफ,एच.सी प्रमिला यादव के द्वारा एक बाहरी व्यक्ति को नालासोपारा पूर्व बुकिंग रेलवे परिसर में ‘ सुनहरा अवसर, अतिरिक्त आमदनी कमाना अब हुआ आसान ‘ के पोस्टर लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा,उसके बाद एसआईपीएफ सुभाष चंद्र यादव द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम,पंकज रामदास सकपाल उम्र ३७ पता-बृंदावन कालोनी कल्याण पूर्व में रहना बताया,उक्त व्यक्ति से कुल नग १५० पोस्टर जप्त किया गया।

इसी प्रकार उक्त रेलवे स्टेशन से आरपीएफ नालासोपारा ने पोस्टर चिपकाते हुए रंगे हाथ करण सुनील घोसालकर ( ३४ ) को पकड़ा,करण एस. वी.रोड विरार पूर्व का रहने वाला है। उक्त व्यक्ति से कुल नग १४० पोस्टर जप्त किया गया,दोनो लोगो ने अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर मे पोस्टर लगाना का गुनाह स्वेच्छा से कबूल किया,वही आरपीएफ ने दोनो लोगो पर रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेएमएफसी/बीसीआर न्यायालय में पेश किया गया ,जहा उन्हें पीआर बॉन्ड पर रिहा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.