वसई-विरार में ११ लाख से अधिक कीमत का नशीले पदार्थ के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

वसई : मीरा-भाईदार, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश और मार्गदर्शन दिया गया। जिसको लेकर विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत छापेमारी कर नशीले पदार्थ के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बता दे कि मार्च के १५ दिन में तीसरी बार पुलिस ने शहर में लाखों रुपये की अमली प्रदार्थ जब्त की है. शहर में इतनी बड़ी मात्रा में अमली प्रदार्थ मिलने से हड़कंप मच गया है और एक बार फिर इस बात की ओर इशारा किया गया है कि नालासोपारा शहर में ड्रग माफिया सक्रिय है।

क्राइम ब्रांच कक्ष ०३ की टीम ने बुधवार की रात क्राइम वॉच पेट्रोलिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एमडी व चरस समेत लाखों रुपये की अंमली पदार्थ जब्त की हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आचोले थाने में मामला दर्ज कर माल को जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाइ क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट २ के पी.आई शाहुराज रणवरे के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच यूनिट ३ के पुलिस अधिकारी व प्रवर्तक बुधवार रात करीब नौ बजे आचोले थाना क्षेत्र में क्राइम वॉच पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी बीच दोनों को नालासोपारा-वसई लिंक रोड पर चंदन नाका पर संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया। दो पंचों के सामने दोनों की तलाशी ली गई, आरोपी तौसीफ युसूफ पटेल (३८) के कब्जे से १० लाख रुपये का ५० ग्राम एमडी ड्रग्स व मेहंदी मोहम्मद अली शिराजी (४२) के पास से ६४ हजार रुपये की ८ ग्राम चरस बरामद की गई। बताया गया आरोपियों के पास पुलिस कुल ११,१९,००० रुपये का माल जप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.