पालघर में ड्रग्स बेचते पकड़ी गई 52 वर्षीय महिला,9 लाख से ज्यादा का माल जब्त!
पालघर : पालघर के तुलिंज थाने की क्राइम डिटेक्शन की टीम ने नालासोपारा पूर्व के विजयनगर क्षेत्र में छापा कर लाखों रुपये ड्रग्स बरामद किया है।पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय गीता स्वामी नामक महिला के घर छापा मारकर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया। पुलिस के मुताबिक,महिला के पास से 10.560 ग्राम ब्राउन शुगर व 88 ग्राम एमडी बरामद की गई है। जिसकी कीमत 9 लाख 33 हजार रुपये आकी गई है।
पी.आई शैलेन्द्र नगरकर ने कहा कि उक्त महिला नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है और इसके पहले भी उसके खिलाफ तुलिंज थाना में मामला दर्ज किया गया था। जमानत मिलने के बाद एक बार फिर आरोपी महिला के कब्जे से ड्रग्स बरामद हुई।महिला को गिरफ्तार किया गया है।उसके खिलाफ तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।