उद्धव गुट के नेता राजन साल्वी की मुसीबत बढ़ी… ACB ने आय से अधिक संपत्ति मामले में भेजा समन

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में आये दिन घमासान मचा हुआ है। कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ सिंदे के नेता तो कभी पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता राजन साल्वी की मुश्किलें बढ़ गई है। राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार को नोटिस दिया है।
जानकारी के अनुसार राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार को नोटिस दिया है। उनकी पत्नी और भाई सहित परिवार के तीन सदस्यों को 20 मार्च को पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा गया है।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार को राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने समन भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में विधायक राजन साल्वी को नोटिस भेजा है। वहीें, एसीबी के समक्ष राजन साल्वी की पत्नी और भाई सहित उनके परिवार के तीन सदस्यों को 20 मार्च तक पेश होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.