वसई विरार महानगर पालिका ने ( 2023-24 ) का 2780.81 करोड़ रुपये का किया बजट पेश

वसई। वर्ष 2022-23 के संशोधित बजट के साथ वसई विरार शहर महानगरपालिका का वर्ष 2023-24 का मूल बजट 14 मार्च, 2023 को को वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले द्वारा प्रशासक अनिल कुमार पवार को प्रदान किया गया। वर्ष 2022-23 का संशोधित बजट 2660.87 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2023-24 का मूल बजट 2780.81 करोड़ रुपये है। 5.01 करोड़, चालू वर्ष 2022- 23 में राजकोषीय अनुशासन का पालन किया गया,और 2023-24 के मुख्य बजट में कोई कर वृद्धि का सुझाव नहीं दिया गया है। वसई विरार शहर को भविष्य में गार्डन सिटी के नाम से जाना चाहिए। इसके लिए बजट में व्यापक प्रावधान किए गए हैं।

बजट पेश करते हुए विविसीएमसी अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले, अतिरिक्त आयुक्त अजिंक्य बागड़े, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी अरुण कोल्हे, चीफ आॅडिटर सुरेश बनसोडे, विविसीएमसी के अन्य विभागों के प्रमुख और लेखा विभाग के उप मुख्य् लेखा और वित्त अधिकारी अभय देशमुख, लेखाधिकारी श्रीमती अनुजा किनी,मिलिंद पाटिल व नगररचना विभाग के उपसंचालक वाय.यस.रेड्डी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। एक सप्ताह के भीतर इस बजट पर चर्चा/विचारों के आदान- प्रदान के बाद उक्त बजट अंतिम स्वीकृति प्रशासक द्वारा दी जायेगी। उससे पूर्व यदि उसमें कोई सुझाव/सुधार हो तो जनप्रतिनिधि, कर दाता नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि उसे विविसीएमसी को प्रस्तुत करें। प्रशासक अनिल कुमार पवार ने आव्हान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.