महाराष्ट्र में डेप्युटी कलेक्टर रैंक के अधिकारी को ईडी ने किया गिरफ्तार…. बीजेपी बोली- अब क्या होगा तेरा अनिल परब
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री अनिल परब से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सरकारी अधिकारी (एसडीओ) जयराम देशपांडे को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले ही इस केस में पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब के करीबी माने जाने वाले सदानंद कदम को भी अरेस्ट किया गया था। माना जा रहा है कि इस केस में अनिल परब की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। वैसे भी उनके खिलाफ ईडी पहले ही केस दर्ज कर चुकी है।
इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार ने जयराम देशपांडे को निलंबित कर दिया था, जिन्होंने अनिल परब की ओर से सदानंद कदम के स्वामित्व वाले साई रिज़ॉर्ट पर एक प्लॉट पर लैंड यूज टाइटल बदल दिया था। सरकार ने देशपांडे के खिलाफ विभागीय जांच की भी मांग की थी। इससे पहले ईडी ने मामले में देशपांडे का बयान दर्ज किया था। परब ने कथित तौर पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन कर दापोली में समुद्र तटीय साई रिसॉर्ट का निर्माण किया था और देशपांडे पर इसके लिए अनुमति देने का आरोप लगाया गया था जो नियम के खिलाफ था।
शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद जब शनिवार को कदम को कोर्ट में पेश किया गया था, तो उन्होंने अदालत से कहा था कि ईडी किसी और पर निशाना साधने के लिए सिर्फ उनके कंधे पर बंदूक रख रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के मामले में रत्नागिरी के दापोली में स्थित साईं रिसॉर्ट को इस साल जनवरी में जब्त किया था। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला रिसॉर्ट निर्माण के दौरान सीआरजेड के प्रावधानों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। सदानंद कदम की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट किया था। उसमें लिखा था- ‘सदानंद कदम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब क्या होगा तेरा अनिल परब।’