उपजिलाप्रमुख दिवाकर सिंह ने किया विकास कार्यो का शुभारंभ, जानकीपाड़ा में विकास कार्यो को वीवीसीएमसी की हरी झंडी!
वसई : वसई पूर्व में फादरवाड़ी के पास जानकीपाड़ा में, पिछले कई वर्षों से कुछ विकास कार्य लंबित थे। कुछ लम्बित कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसमें वालिव थाना से पानी टंकी तक सड़क पर डामरीकरण, पाइप सीवर का निर्माण और आंबेडकर नगर से शमशान घाट तक पाइप सीवर का निर्माण शामिल है. 1 करोड़ 48 लाख 11 हजार 634 रुपये के तीन कार्यों को वसई विरार शहर शहर महानगरपालिका के माध्यम से स्वीकृत दी गई है।
वालीव पुलिस चौकी से पानी की टंकी तक और अंबेडकर नगर से श्मशान घाट तक पाइप सीवर और सड़क नहीं होने से रहवासियों को परेशानी हो रही थी। शिवसेना की पूर्व नगरसेविका शिल्पा दिवाकर सिंह इन कारों के लिए प्रभाग समिति जी वालिव में साथ लगातार प्रयास कर रहीं. यह प्रयास सफल रहा है और वर्तमान में जानकीपाड़ा में तीन विकास कार्यों को मनपा द्वारा हरी झंडी दी गई है। इस विकास कार्य की शुरूआत रविवार 5 मार्च को शिवसेना उपजिलाप्रमुख दिवाकर सिंह ने नारियल तोड़कर की, इस शुभ अवसर पर शिवसेना वसई उपतालुका प्रमुख शेखर मोरे सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।