पालघर में नौकर ने ही किया घर में हाथ साफ़… चुराए 4.77 लाख के जेवर, गिरफ्तार

पालघर : लाखों रुपये आभूषण चोरी करने कर मामले में तुलिंज पुलिस ने घर में काम करने वाले एक नौकर को गिरफ्तार कर 4 लाख से अधिक का माल जप्त करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में तुलिंज थाने के पीआई शैलेन्द्र नगरकर के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि 28 फरवरी को दोपहर में सुनीति विस्पी रिडर, निवासी नालसोपारा के फ्लेट के बेडरूम में रखे आलमारी से लगभग 4.77 रुपये के आभूषण व मोबाइल चोरी की घटना हुई थी।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तुलिंज थाने के क्राइम डिटेक्शन के अधिकारी एवं कर्मचारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घर में काम करने वाले उत्तम ज्ञानेश्वर खंदारे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चोरी के मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इनके पास से पुलिस ने 151.52 ग्राम वजन के सोने के गहने और 10 ग्राम वजन के चांदी के गहने सहित कुल मिलाकर 4,58,560 रुपये का माल जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.