मुंबई की आरे कॉलोनी में मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश… जांच में जुटी पुलिस
मुंबई : मुंबई की आरे कॉलोनी के जंगल में एक बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मुंबई पुलिस ने कहा कि एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।