वसई में पिकअप एवं स्कूटी में टक्कर… एक चालक की मौत
वसई : वालीबव पुलिस स्टेशन अंतर्गत भिवंडी- चिंचोटी मार्ग पर पिकअप एवं स्कूटी में टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य जञ्मी हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व के शिलोत्तर गांव स्थित भिवंडी-चिंचोटी मार्ग पर 11 मार्च दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार संजय दुधानी के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि अजय पताडे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी .