सांताक्रूज में प्रॉपर्टी पर पूरे नियंत्रण के लिए सास का कत्ल!

मुंबई : सांताक्रूज में करीब साल भर पहले हुए बहुचर्चित डबल मर्डर मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-९ ने हाल ही में लगभग २००० पन्नों की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें पुलिस ने रिश्तों के खून की पूरी दास्तान दर्ज की है। गारमेंट व्यवसाई की पत्नी और दोस्त ने स्लो पॉइजन के जरिए उक्त वारदात को अंजाम दिया था।

विवाहेत्तर संबंधों के कारण अंजाम दिए गए इस दोहरे हत्याकांड में मृतक की पत्नी और दोस्त ने एक तीर से दो निशाना साधने का प्रयास किया था। नाजायज संबंधों में बाधा बन रहे पति को हटाकर उसकी पूरी प्रॉपर्टी पर अपना नियंत्रण और प्रेमी के साथ जीवन बिताना इसके पीछे का मुख्य मकसद था। लेकिन डॉक्टरों की सतर्कता के कारण उनका राजफाश हो गया।

सांताक्रूज में रहनेवाले ४६ वर्षीय कुमारकांत शाह (बदला हुआ नाम) को पेट में दर्द की शिकायत के कारण २७ अगस्त, २०२२ को अंधेरी के एक निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया था। वहां लाभ न होने पर उन्हें ३ सितंबर को दक्षिण मुंबई स्थित बॉम्बे अस्पताल में ले जाया गया, जहां १९ सितंबर को उनकी मौत हो गई।

दवाइयों का असर न होने की बात इलाज करनेवाले डॉक्टरों को असामान्य लगी इसलिए उन्होंने मृत कुमारकांत के खून का हैवी मेटल टेस्ट कराने का निर्णय लिया। हैवी मेटल टेस्ट की रिपोर्ट में कुमारकांत के खून में आर्सेनिक और थैलियम की मात्रा सामान्य से कई सौ गुना अधिक पाई गई। दाल में काला लगने पर डॉक्टर ने आजाद मैदान पुलिस को मामले की सूचना दे दी। आजाद मैदान पुलिस ने बाद में मामला सांताक्रूज पुलिस को जांच के लिए भेज दिया था।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की यूनिट-९ के अधिकारियों को मृत कुमारकांत की बहन अनीता (काल्पनिक नाम) से पता चला कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद इसी तरह दो सप्ताह पहले (१८ अगस्त को) कुमारकांत की मां सुशीला देवी (काल्पनिक नाम) की भी मौत हुई थी। पुलिस को ये भी पता चला कि कुमारकांत की उसकी पत्नी किंजल (काल्पनिक नाम) से पटती नहीं थी इसलिए वह काफी समय पहले अलग रहने लगी थी। लेकिन करीब ६ महीने पहले वह अचानक लौट आई और रसोई में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखाने लगी थी।

अनीता ने ये भी बताया कि अस्पताल में रहने के दौरान किंजल कुमारकांत के पैसे, प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट आदि के बारे में जानकारी जुटा रही थी तथा मौत के बाद वह कुमारकांत के बीमा आदि के बारे में जानकारी जुटाने लगी। हैवी मेटल टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर कुमारकांत को खाने में आर्सेनिक और थैलियम दिए जाने की आशंका डॉक्टरों ने जताई थी। इसलिए कुमारकांत की बीवी पुलिस के रडार पर आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.