बोईसर में दिनदहाड़े लूटने वाली गैंग पुलिस के गिरफ्त में…तीन आरोपी गिरफ्तार
बोईसर : शहर के ओस्तवाल एंपायर में राजश्री ट्रांसपोर्ट में दिन दहाड़े हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । 3 मार्च को दोपहर 03.00 बजे बोईसर के ओस्तवाल एंपायर में राजश्री ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में लुटेरों ने हथियार दिखाकर लूट को अंजाम दिया था ।
वहां पर अक्षय सदानंद पावड़े व पल्लवी उदय सांखे को आरोपियों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उनके हाथ रस्सी से बांध दिए। आरोपी ने पल्लवी के गले से सोने का मंगलसूत्र और घटना के वक्त चाय लेकर आए देवीलाल पाटीदार के हाथ से पुखराज से बनी सोने की अंगूठी को मिलाकर 52 हजार के माल की लूट की गई ।
हालांकि राजश्री मालिक ने मीडिया को नगदी लूटने की बात बताई थी । इस वारदात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शिरसाट के आदेशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस अधिकारी नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा, पालघर एवं बोईसर थाना के अधिकारियों एवं प्रवर्तकों की अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच के संबंध में निर्देश दिये गये.
उक्त टीम में से स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गहनता से जांच पड़ताल की, जिसमें 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और गहन पूछताछ के बाद, आरोपियों ने उक्त अपराध को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच गजानन पाडलकर द्वारा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक एवं उप मंडल पुलिस अधिकारी नित्यानंद झा व प्रदीप कस्बे के मार्गदर्शन में बोईसर थाना पुलिस निरीक्षक अनिल विभूते, पुलिस निरीक्षक स्थगुशा पालघर ,गजानन पडलकर,गणपत सुले,स्वप्निल सावंतदेसाई,शरद सुरलकर,विठ्ठल मानिकेरी,दीपक राउत,नरेंद्र पाटिल,राकेश पाटिल,दिलीप जनाठे, संजय ढंगड़ा, विजय ठाकुर,कल्याण केंगर, प्रशांत निकम,वैभव जामदार के साथ-साथ बोईसर पुलिस स्टेशन और स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों द्वारा सफलतापूर्वक लुटेरों को गिरफ्तार किया है।