पालघर जिले के बांदरी बांध के पास घूमने आए दो युवकों की डूबने से मौत!

पालघर : मुंबई से दो युवक घूमने के लिए पालघर जिले के मनोर के पास गांजे ढेकाले के बांदरी बांध आए थे. जब वह नहाने के लिए डैम पर उतरे तो फिसल गए, पानी गहरा होने की वजह से मौत हो गई। अगले दिन मनोर पुलिस को उनके शव मिले। ये दोनों मुंबई के कांदिवली और मलाड के रहने वाले थे।

इन युवकों के नाम अजय साल्वे (27) और स्वप्निल म्हस्के (24) हैं। जब बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो उनका मोबाइल लोकेशन बांदरी डैम के पास बता रहा था। बांध पर पहुंचने के बाद परिवार को उनके कपड़े मिले। उसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने तलाशी शुरू की तो दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच दोनों के शव मिले. मृतक साल्वे वंचित अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर का का भांजा था। जैसे ही अंबेडकर ने यह खबर मिली तो वे मौके पर पहुंचे और मनोर थाने से दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.