राज ठाकरे का उद्धव पर निशाना… मेरे रास्ते में नहीं आना, CM पद से जाना पड़ा ना
ठाणे: ‘तुम्हारा हिंदुत्व सिर्फ माला जपने के लिए है क्या? ऐक्शन में तो कुछ दिखता नहीं. राज्य भर में मेरे 17 हजार एमएनएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज हुए (ठाकरे सरकार के दौरान मस्जिदों से चोंगा उतारने का आंदोलन). क्या हुआ आगे? मुख्यमंत्री पद छोड़ के जाना पड़ा ना. इसलिए कहता हूं मेरे रास्ते के बीच में मत आना.’
राज ठाकरे ने इस शब्दों में ठाणे में एमएनएस के 17 वें फाउंडेशन डे के मौके पर आयोजित की गई सभा में उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना उन्हें निशाने पर लिया. आगे राज ठाकरे ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भी आड़े हाथों लिया. सिंह ने उनके अयोध्या दौरे का यह कह कर विरोध किया था कि वे जब तक 2008 में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हुई हिंसा के लिए माफी नहीं मांगेंगे वे उन्हें अयोध्या में कदम नहीं रखने देंगे.
इसके बाद राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया था. लेकिन आज इस पर राज ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मेरा अयोध्या दौरा होने वाला था. विरोध करने वाला कौन, हिंदुत्ववादी. मुझे अंदर की राजनीति समझ आ गई, इसलिए मैं नहीं गया. लेकिन जिसने यह राजनीति की उसका आगे क्या हुआ?’