वालिव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चोरी के 11 मामलों का खुलासा…
वसई : वालिव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चोरी व घरफोड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस लिस स्टेशन में दर्ज 11 चोरी के का पदार्फाश हुआ है. साथ ही 5 लाख 92 हजार 300 रुपये का का माल बरामद करने में बालिव पुलिस के अपराध शाखा की टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बालिव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 27 जनवरी 2022 की सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच लाइनपाडा, चिंचोटी स्थित मोबाइल रिपेरिंग की दुकान से मोबाइल व नकद रकम चोरी होने की शिकायत दुकान मालिक सप्रित ने की मोबाइल सहित 5.92 लाख रुपए का माल बरामद शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. जांच के दौरान अपराध शाखा की टीम ने तकनीकी जांच एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेश कुमार देवेंद्र टाकु, राज राधेश्याम सिंह, रकीऊल मेन्द शेख, श्याम उत्तम राठोड व फकर मोहम्मद अली शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ में चोरी की घटना का खुलासा हुआ. इस दौरान टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए मोबाइल फोन नकद सहित कुल 5 लाख 92 हजार 300 का माल बरामद किया.