पालघर में मौसम ने ली करवट…तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश

पालघर : देश के कुछ राज्यों में बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की बात कही है. हालांकि, इस बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है. देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी की इस शुरुआत के बीच कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं.

गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कुछ और राज्यों में बारिश हुई है. इन राज्यों में बारिश के चलते तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो मध्य भारत और पश्चिम भारत से लगे हुए राज्यों में आज से लेकर 08 मार्च तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

मौसम विभाग (मुंबई) की ओर से पहले ही जानकारी दी गई थी उसके मुताबिक, महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, नासिक, अहमदनगर में आज शाम को हल्की बारिश देखने को मिली. इसी के साथ इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने बाहर निकलने से पहले थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी है. पालघर जिले के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.