वसई में बेटी और पिता का रिश्ता हुआ शर्मसार… बेटी संग किया यौन शोषण, नाबालिग ने किया सुसाइड

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई तालुका में एक पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ही अपनी बेटी के लिए हैवान बन बैठा। जिससे नाबालिग लड़की ने अपनी जिंदगी को ही सामप्त करने का कदम उठा लिया है। पिता के द्वारा 14 साल की नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने से त्रस्त हो कर लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इस घटना की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि 14 साल की एक लड़की ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी। साथ ही उन्होंने कहा कि लड़की ने तीन दिन पहले वलीव में अपने घर पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस को आज घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने नाबालिग लड़की का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल में भेजा दिया है। पुलिस ने इस घटना के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें नाबालिग लड़की ने अपनी मौत की वजह का स्पष्टीकरण भी दिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की द्वारा कथित तौर पर लिखे गए सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने उसका यौन शोषण किया। जिसके चलते वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो गई है।

सुसाइड नोट में 14 साल की नाबालिग लड़की ने यह भी लिखा है कि उसने पिता की इस शर्मनाक कृत्य के बारे में कई बार अपनी मां से भी बात की थी। लेकिन उसके बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और पिता का यह घिनौना कृत्य यूंही बरकरार रहा है। सुसाइड नोट में लड़की ने अपने पिता के द्वारा यह शर्मसार कर देने वाली घटना के लिए कड़ी सजा की मांग की है। हालांकि पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है और यह भी कहा है कि मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.