शराब के नशे में मां ने बेटियों को पीट-पीटकर किया घायल…महिला के पति ने दर्ज कराई शिकायत

वसई विरार : शराब के नशे में अपनी बेटियों को पीटने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना मुंबई के उपनगर मीरा भाईदर-वसई विरार इलाके की बताई जा रही है। घटना को लेकर महिला के पति ने उसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महिला के पति ने 25 फरवरी को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे सोमवार 27 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दंपती अपनी दो= बेटियों के साथ रहते हैं। दोनों बच्चियों की उम्र क्रमशः बारह और छह साल है। बताया जा रहा है कि महिला को शराब पीने और बिना किसी कारण के अपनी बेटियों को मारने की आदत है।

22 फरवरी को, दंपति के एक पड़ोसी ने महिला केपति को फोन कर सूचित किया कि उसकी पत्नी द्वारा पिटाई के बाद बेटियों के हाथ और पैर में चोटें आई हैं। पति ने घर पहुंच कर बेटियों का प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद उसकी बेटियों ने उन्हें अपनी मां द्वारा पिटाई का वीडियो दिखाया। इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।

महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी पिछले आठ सालों से शराब पीने की आदी है। वो नियमित रूप से अपनी बेटियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करती है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता ( आईपीसी ) की धारा 323, 324, 504 और किशोर न्याय अधिनियम, 2000 के तहत मामला दर्ज किया हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.