पनवेल में गोवा में बनी डेढ़ करोड़ रु. की शराब बरामद !
पनवेल : गोवा में निर्मित डेढ़ करोड़ की शराब पनवेल में शिर्होण के पास जब्त की गयी। इस मामले में राज्य आबकारी विभाग की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि राज्य आबकारी विभाग की टीम को गोवा निर्मित शराब के अवैध परिवहन की जानकारी मिली। इसके अनुसार टीम ने पनवेल के शिरढ्ोण गांव में जय मल्हार ढाबे के सामने जाल बिछाया और एक संदिग्ध ट्रक को रोककर उस ट्रक से कुल 1310 पेटी शराब सहित एक करोड़ 3 लाख 18 हजार 200 रुपए मूल्य का वाहन जब्त किया।