विरार में दो लुटेरे गिरफ्तार… लाखों का माल बरामद
विरार : क्राइम ब्रांच 3 की विरार यूनिट ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लाखों का माल बरामद किया है ओर कई लूटपाट मामलों का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार अर्नाला पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र से 3 फरवरी को सुशांत शशिकांत चव्हाण (30) नामक व्यक्ति से जबरन मोबाइल छीनकर दो अज्ञात लुटेरे फरार हो गए थे | क्राइम ब्रांच 3 की पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संजू राजू पाटील (25) एवं आमिर जम्मुल शेख (22) निवासी नालासोपारा पूर्व को धर दबोचा।