कब तक होता रहेगा हिन्दू भाइयों का शिकार…

नालासोपारा में जनआक्रोश शांतिपूर्ण मोर्चा में भाग लेने पर जानलेवा हमला

हमलावर संप्रदाय विशेष से, पीड़ित की हालत गंभीर

नालासोपारा। एक युवा हिंदू समर्थक नाम निशांत विश्वकर्मा, उसका गुनाह बस इतना की उसने अपने धर्म की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण जनाक्रोश मोर्चा में शामिल हुआ. बस यही कुछ शांतिप्रिय मजहब का कहे जाने वालों को इतना नागवार गुजरा की उसके ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित निशांत इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।

गौरतलब है की रविवार २६ फ़रवरी को निशांत विश्वकर्मा वसई में आयोजित हुए जनआक्रोश शांतिपूर्ण रैली के समर्थन में गया था. उस समय उसे अजहर पठान और लाला पठान धनिवबाग नाके पर मिले और पूछे की कहा जा रहा है उसपर निशांत ने जवाब दिया की वह जनआक्रोश शांतिपूर्ण रैली में जा रहा है।

इतना सुनते ही वे दोनों ने निशांत से कहा कि “कब्रिस्तान तुड़वाने जा रहा है न” निशांत के साथ गली गलौज करके उसे बाद में देखने की धमकी दी. दूसरे दिन शाम के करीब ७. ४५ गांव देवी मंदिर के पास निशांत को अकेला देख कर उन दोनों ने अपने और साथी को बुलाया और “जनआक्रोश शांतिपूर्ण रैली में गया था ना” बोलते हुए अजहर पठान , लाल पठान और अन्य १० से १२ लोगों ने उसे लोहे के रॉड और लाठी डंडे से मारकर अधमरा कर दिया और उसे बंद कर एक जगह रख दिया गया।

जब उसके पहचान के लोग उसे ढूढ़ने निकले तो उन्हें देख कर निशांत ने उन लोगों को आवाज लगाई तब कहीं जाकर वह मुक्त हुआ. वहां से उसे सीधा पेल्हार पुलिस स्टेशन लेजाया गया , वहां से उसे मेमो देकर तुरंत अस्पताल भेज दिया गया. अभी निशांत विश्वकर्मा नवनीत अस्पताल आचोले रोड नालासोपारा (पूर्व) में जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.
निशांत विश्वकर्मा के ऊपर हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 326,143,144,147,148,149, 504,506 के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है.

हिन्दू संगठनो में इस घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त हो गया है। सबने आह्वान किया है कि “कोई भी हिंदू युवा का मनोबल टूटने ना पाए और उन उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आप सभी आगे आकर पेल्हार पुलिस स्टेशन में संपर्क करके कार्यवाई और उन सभी को जल्द से जल्द गिरफतार कराने की कोशिश करे ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना ना हो और साथ ही साथ पेल्हार पोलिस स्टेशन के सीनियर पोलिस अधिकारियों से अनुरोध है की उचित एवम निष्पक्ष कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.