तीन नाबालिग बच्चियों को किया टॉर्चर… मुंबई पुलिस ने 42 साल के शख्स को किया गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई से एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है. जहां एक 42 साल के व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली तीन नाबालिग बच्चियों के साथ अत्याचार किया. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पीड़ित बच्चियों की मां ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि आरोपी उनके पड़ोस में रहता है.
आरोपी ने तीन बच्चियों को खाने पीने का लालच दिया और उन्हें अपने घर में ले गया. सूत्रों में बताया कि जैसे ही तीनों बच्चे उसके घर में पहुंचे वैसे ही उसने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया, ताकि कोई बच्ची घर से भाग ना सके. वहीं कोर्ट ने आरोपी को 4 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पीड़ित की मां ने पुलिस को आगे बताया कि आरोपी ने उसके तीनों बच्चियों के साथ अपने घर ले जाकर अत्याचार किया. उसके बाद जब बच्चियां वहां से किसी तरह से घर वापस लौटीं, तब जाकर उन्होंने घटना की सारी जानकारी मां को दी. बच्चियों को सुनने के बाद मां ने जेजे पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर जेजे मार्ग पुलिस के सीनियर PI सुभाष बोराडे ने ABP न्यूज़ को बताया कि मां की शिकायत के आधार पर हमने FIR दर्ज की और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.
सीनियर इंस्पेक्टर बोराडे ने आगे बताया कि उन्होंने आरोपी को गिरफ़्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 4 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ IPC की धारा 376(जबरन शारीरिक संबंध बनाना), 376B (सहमति के बिना यौन संबंध बनाना), 377( अप्राकृतिक रूप से संभोग करना), 341( व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना) और साथ ही पॉक्सो की धारा 4, 5 और 12( बच्चे पर यौन उत्पीड़न करना ) के तहत FIR दर्ज की है.