महाराष्ट्र के सतारा में स्कूल वैन में लगी आग… गाड़ी जलकर हुई खाक
सतारा : महाराष्ट्र के सतारा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। इस घटना के दौरान वैन में स्कूल के बच्चे बैठे थे। लेकिन गनीमत यह रही कि किसी को भी कुछ नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना खंडाला तालुका के वाठार कॉलोनी में हुई। वैन में लगी आग का पता चलने पर ड्राइवर ने सतर्कता दिखाई और सभी बच्चो को गाड़ी से उतार लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं जो। लेकिन, बस को काफी नुकसान हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब किसी स्कूल वैन में आग लगी हो। इससे पहले भी स्कूली बच्चों के वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कई जगहों पर पैसे बचाने के लिए एक बस या रिक्शा की क्षमता से अधिक छात्रों को बिठाया जाता है। इससे वाहन पलटने या आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं।
ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना आज सुबह अमरावती जिले के दरियापुर तालुका में भी हुई है। जे।डी। पाटिल संगलुदकर कॉलेज के छात्र दरियापुर आने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में 22 छात्र घायल हो गए हैं। छात्रों को ट्रैक्टर ट्रॉली में लाया जा रहा था। उसी दौरान अचानक चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया जिससे बड़ा हादसा हो गया।