वसई- विरार/ अभय योजना में शामिल हुए 13 हजार से अधिक प्रॉपर्टी धारक…

विरार : वसई- विरार शहर महानगर पालिका ने गृहकर बसूली के लिए अभय योजना की शुरुवात की है। इस योजना के तहत 6 फरवरी से 10 मार्च के बीच गृहकर में लगे दंड का 50 प्रतिशत की छुट्ट दिया गया है। मनपा इस योजना के तहत गृहकर में लगे दंड का 50 प्रतिशत माफ कर रही है।

अब तक अभय योजना के अंतर्गत 13 हजार 121 प्रॉपर्टी धारकों ने 9 करोड़ 12 लाख 61 हजार रुपये का गृहकर जमा किया है। वसई-विरार मनपा गृहकर विभाग उपायुक्त समीर भूमकर ने बताया कि इस वर्ष 400 करोड़ रुपये की गृहकर न यूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फरवरी माह में ही मनपा ने 300 करोड़ की गृहकर वसूली पूरी कर ली है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 20 मार्च 2022 को पूर्ण हुआ था, जो इस वर्ष 1 माह पूर्व 20 फरवरी को ही पूर्ण कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.