मुंबई के नायर अस्पताल में भयानक हादसा… 28 साल का एक मरीज सातवीं मंजिल से गिर गया
मुंबई : माना जा रहा है कि 28 साल का एक मरीज मुंबई के नायर अस्पताल की सातवीं मंजिल से गिर गया। घटना गुरुवार रात की है। सीधे भूतल पर बने इस अस्पताल को काफी चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है.इस युवा मरीज का नाम सतीश कुमार है. वह नालासोपारा के रहने वाले हैं और 21 फरवरी से नायर अस्पताल की तीसरी मंजिल पर उनका इलाज चल रहा था।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह गलती से ऊपर से गिरा या उसने छलांग लगाई। नीचे गिरते समय, वह कुछ मंजिल ऊपर एक एसी डक्ट से टकरा जाता है और घायल हो जाता है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना कैसे हुई। तीसरी मंजिल पर इलाज करा रहे सतीश कुमार सातवीं मंजिल पर क्यों गए? पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं वह मानसिक तनाव में तो नहीं था।